लखनऊ। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट से पिता और पुत्र दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ नामांकन किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने एक दूसरे के मुकाबले में नामांकन किया। इसके बाद यह बात चर्चा का विषय बन गई कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। अब इसकी वजह सामने आई है. दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य सेफ लाइन ले कर चल रहे हैं। स्वामी के बेटे ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। माना जा रहा है कि अगर उनका पर्चा खारिज हो जाता है तो स्वामी अपने बेटे को चुनाव लड़ाएंगे। दावा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपना नाम भी वापस ले सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुशीनगर की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार बीजेपी से विजय कुमार दूबे, अपना दल यूनाइटेड से अमीरुद्दीन, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा से अजय प्रताप सिंह, भारतीय लोकनायक पार्टी से सुनील कुमार शुक्ल, आजाद अधिकार सेना से हरिकेश उम्मीदवार हैं। इसके अलावा भागीदारी पार्टी से श्याम बिहारी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से उमेश सिंह, सुभावती भासपा से वेद प्रकाश मिश्र मैदान में हैं। इसके साथ ही बहुजन मुक्ति पार्टी से शिव कुमार शर्मा, बसपा से शुभनारायण चौहान, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से राजू, अतुल, रामचंद्र सिंह, प्रियेश और अमिय निर्दल प्रत्याशी हैं।
0 Comments