काउंटिंग में धांधली हुई तो मेरी या कलेक्टर की लाश आएगी...सपा उम्मीदवार का बड़ा बयान!


वाराणसी। लोकसभा चुनाव के लिए बलिया सीट से समाजवादी पार्टी ने सनातन पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सनातन पांडेय ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर मतगणना में धांधली हुई तो लाश निकलेगी मेरी या कलेक्टर की। सपा उम्मीदवार ने कहा- हमलोग लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में विश्वास रखते हैं। ऐसा नहीं है कि हम अपने हत्या के डर से अपने प्रांगण के बाहर आ गए। जो हुआ है वो आपने भी देखा है और बलिया के लोगों ने भी देखा है। हम तो आपके जीते हुए प्रत्याशी हैं। पहले चुनाव आयोग निष्पक्ष हुआ करते थे। जब आचार संहिता लगती थी तो पूरे हिंदुस्तान के लोग डर जाते थे।

सनातन पांडेय ने कहा, अब हमारे ऊपर हुकूमत का डंडा नहीं चलेगा, अब हमारे ऊपर आयोग का डंडा चलेगा। चुनाव पहले आयोग के देखरेख में होता था। लेकिन बीजेपी की सरकार के दबाव में यहां प्रशासन आ गया और हमारे रिजल्ट को बदलवाने का काम किया। हम उस व्यवस्था को अपमानित नहीं करना चाहते हैं। बलिया से सपा प्रत्याशी ने कहा, हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली और आयोग को हम चुनौती नहीं देना चाहते हैं, इसलिए की जनता में आयोग का विश्वास कम हो जाएगा। लेकिन जब मैं बाहर आ रहा था तब सरकार के पक्ष के लोगों द्वारा मेरे ऊपर लाठी डंडो से वार किया गया। इस बार हम संकल्प के साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम जनता द्वारा चुनाव हरा दिए गए तो जनता से वादा करते हुए काउंटिंग सेंटर से बाहर आ जाऊंगा। अगर जनता ने हमको चुनाव जीताया और यहां का प्रशासन या बीजेपी का तंत्र मुझे नहीं रोक पाएगा। अगर ऐसा होता है तो उस प्रांगण से बाहर सनातन पांडेय की लाश आएगी या कलेक्टर की लाश आएगी।

Post a Comment

0 Comments