लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के करीबी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा उर्फ अंटू मिश्रा के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले ही ’खेल’ हो गया। बसपा नेता और मायावती के करीबी रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा उर्फ अंटू मिश्रा को आज बीजेपी ज्वाइन करनी थी। अंटू मिश्रा भाजपा मुख्यालय पहुंचे। कुर्सी पर भी बैठे. तस्वीर खिंचाई लेकिन अचानक उन्हें होल्ड कर दिया गया। कानपुर क्षेत्र ने अंटू मिश्रा का नाम भेजा था। सूत्रों की मानें तो दिल्ली हाईकमान के एक कॉल आने के बाद उनकी ज्वाइनिंग रोक दी गई।
0 Comments