लखनऊ। चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां एक से बाद एक प्रत्याशी का ऐलान कर रही हैं। अब बहुजन समाज पार्टी ने मथुरा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बसपा ने मथुरा सीट से कमलकांत उपमन्यु को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भगवान श्री कृष्ण की नगरी की रूप में पहचना रखने वाली मथुरा लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल की जाती है. बीजेपी ने पहले ही इस सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बीजेपी की तरफ से मथुरा से मौजूदा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। तो वहीं अब बसपा ने भी हेमा मालिनी को टक्कर देने के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रहीं हेमा मालिनी को बीजेपी ने लगातार तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने आरएलडी नेता जयंत चौधरी को हराया था. वहीं, 2019 में हेमा मालिनी ने सपा-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह को मात दी थी और एक बार चुनावी मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान 1 जून, 2024 को होगा। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। तो वहीं यूपी में भी सात चरणों में चुनाव होंगे और मथुरा में दूसरे चरण में चुनाव होंगे।
0 Comments