बसपा ने यूपी की एक और सीट पर उतारा कैंडिडेट... सपा और बीजेपी की बढ़ी मुश्किल!


लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने जालौन लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बसपा ने जालौन सुरक्षित सीट से इंजीनियर सुरेश चन्द्र गौतम को प्रत्याशी बनाया है। बसपा के जिला स्तरीय सम्मेलन में बुंदेलखंड जोनल कोर्डिनेटर ने घोषणा की है। गौतम साल 2022 में विद्युत विभाग से अधिशाषी अभियंता के पद से रिटायर हुए थे। रिटायर होने के बाद बसपा ने उन्हें झांसी चित्रकूट मंडल का प्रभारी बनाया था। उरई के रघुवीर धाम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में घोषणा हुई।

जालौन लोकसभा सीट पर बसपा ने अभी तक सिर्फ एक बार जीत दर्ज की है। साल 1999 के चुनाव में बसपा के टिकट पर बृजलाल खाबरी ने पार्टी का परचम लहराया था। उसके बाद इस सीट पर क्रमशः बीजेपी और सपा और फिर बीजेपी ने जीत दर्ज की। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने सपा के साथ इलेक्शन लड़ा था और उसके प्रत्याशी अजय सिंह उर्फ पंकज को 4 लाख 23 हजार 386 मत मिले थे। वहीं साल 2014 के चुनाव में बृजलाल खाबरी ने बसपा के टिकट पर इलेक्शन लड़ा था और पार्टी को 2 लाख 61 हजार 429 वोट मिले थे।

Post a Comment

0 Comments