एमए के छात्र संग अप्राकृतिक दुष्कर्म का प्रयास...जबरन उतारा लोअर, मारा-पीटा फिर...


वाराणसी। बीएचयू के राजाराम हॉस्टल में रहने वाले एमए (समाजशास्त्र) फाइनल ईयर के छात्र ने एमपीएमआईआर के छात्र पर अप्राकृतिक दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। छात्र का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी छात्र ने अपने दोस्त के साथ उससे गालीगलौज करते हुए मारपीट की और बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी। छात्र की शिकायत पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कानूनी कार्रवाई के लिए उसका प्रार्थना पत्र लंका थाने भेज दिया। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। छात्र का कहना है कि अगर प्रभावी तरीके से कार्रवाई नहीं हुई तो वह बीएचयू कैंपस छोड़ देगा।

अहमदाबाद निवासी एमए के छात्र के अनुसार, वह एससी संवर्ग का है। रविवार की भोर 2ः45 बजे वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। उसी दौरान बिजली गुल हो गई। वह कमरे से बाहर निकला और बिजली के बोर्ड में लगे एमसीबी को देखने के लिए बढ़ा। उसी दौरान बिजली के बोर्ड के पास मौजूद एमपीएमआईआर का छात्र उसे दबोच लिया और गालीगलौज करने लगा। इस पर वह विरोध करते हुए अपने कमरे की ओर जाने लगा तो एमपीएमआईआर का छात्र जबरन उसका लोअर तीन बार उतार कर अप्राकृतिक दुष्कर्म का प्रयास किया। वह किसी तरह से उसके चंगुल से छूटकर अपने कमरे के अंदर भागा। इस पर एमपीएमआईआर का छात्र अपने एक दोस्त के साथ उसके कमरे में घुस आया। दोनों ने उसे जमकर मारापीटा और वह 112 नंबर पर फोन करने लगा तो उसका मोबाइल छीन कर उसे उसके कमरे में ही बंधक बना लिया गया।

Post a Comment

0 Comments