सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर हत्याकांड में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असली गुनहगार को गिरफ्तार कर लिया है। नंदनी राजभर हत्याकांड का असली गुनहगार साहुल राजभर है। जिसने बेवफाई से नाराज होकर नंदनी राजभर की हत्या की थी। प्रेमी साहुल राजभर ने नुकीले हथौड़े से पीट-पीटकर नंदिनी राजभर की बेरहमी से हत्या की थी। साहुल राजभर नंदनी के बेवफाई के चलते नाराज चल रहा था।
नंदनी राजभर के हत्यारे साहुल राजभर को पुलिस ने दबोच लिया है। शहर कोतवाली के डीघा गांव में बीते 10 मार्च को नंदिनी राजभर की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या हुई थी। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया था। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, जहां पुलिस को ग्रामीणों को विरोध का भी सामना करना पड़ा था। किसी तरह गांव वालों को मनाने के बाद पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
संतकबीरनगर में सुभासपा महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसी दिन तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। तो वहीं परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। बता दें कि वारदात के बाद से ही मुख्य आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन वह पुलिस के आंखों में ज्यादा दिनों तक धूल झोंकने में नाकाम रहा और पुलिस ने आज उसको दबोच लिया है।
0 Comments