लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को छह उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में शामिल अपना दल (कमेरावादी) ने बागी रूख अख्तियार करते हुए पहले ही यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया। इसकी घोषणा खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने की। पार्टी ने बुधवार को फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की। अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम लंबे समय से इंडिया गठबंधन के साथी हैं। इंडिया गठबंधन की हर मीटिंग में हम शामिल रहे हैं। पार्टी ने तीन सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। इस एलान के कुछ देर बाद ही सपा ने भी उम्मीदवार का एलान कर दिया।
सपा ने मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम शुरू से ही इंडिया गठबंधन में हैं। गठबंधन की बैठकों में शामिल होते रहे हैं और हमारी पार्टी ने फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। पल्लवी पटेल इन्हीं में से किसी सीट पर चुनाव लड़ेंगी। लेकिन अब यूपी की मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल कमेरावादी उम्मीदवार के नाम का एलान करती है तो ऐसी स्थिति में एक ही सीट पर गठबंधन के दो उम्मीदवार हो जाएंगे। गौरतलब है कि पल्लवी समाजवादी पार्टी के सिंबल से सिराथू कौशांबी सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा से बगावत की थी। उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इनमें पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों) की अनदेखी की गई है। इसके बाद से ही उनके सुर बगावती रहे और अब उन्होंने सपा से अलग हटकर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।
0 Comments