मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक... मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच!


लखनऊ। गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। मुख्तार अंसारी की गुरुवार की रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। मुख्तार अंसारी की मौत की जानकारी कासगंज जेल में बंद बेटे अब्बास अंसारी के बेटे को दी गई जानकारी। पिता की मौत की सूचना मिलते ही अब्बास अंसारी फूट-फूट रोने लगा। 14 फरवरी 2023 को अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज शिफ्ट किया गया था। मुख्तार और उसके गैंग के खिलाफ नई दिल्ली, पंजाब के अलावा यूपी के मऊ, वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़, बाराबंकी, चंदौली, सोनभद्र, आगरा और गाजीपुर में मुकदमे दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा। सिगबतुल्ला अंसारी ने भाई मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा है कि साजिश हुई है। पोस्टमार्टम अबतक नहीं हुआ है। शव आ जाता तो शाम तक काली बारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाता। दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रमजान के चलते धर्मस्थलों के आसपास रात में भी गश्त के निर्देश दिए गए हैं। सुबह की चेकिंग और पोस्टर पार्टी चेकिंग के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिले में धर्म गुरुओं, धर्मस्थलों के प्रबंधकों, पीस कमेटी से संवाद के निर्देश भी दिए गए हैं। सीनियर अफसरों को पीएसी, पैरा मिलिट्री के साथ गश्त के निर्देश जारी किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करने और मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों, सहयोगियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments