लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की चौथी लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ है। यूपी की वाराणसी सीट से कांग्रेस ने पीएम मोदी के सामने अजय राय को फिर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने सहारनपुर से इमरान मसूद, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, कानपुर से आलोक मिश्रा, बांसगांव से सदन प्रसाद और फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार को टिकट दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं वाराणसी से प्रत्याशी बनने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस भरोसे के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूँ। सभी पुराने नए कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चुनावी मैदान में रहूंगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीते 10 सालों में वाराणसी के बुनियादी मुद्दों को लेकर बनारस के घर-घर तक पहुंचना हमारी प्राथमिकता है। वहीं अजय राय ने कहा कि 24 मार्च को बनारस पहुंचने के बाद सबसे पहले भगवान काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लूंगा। काशी की जनता का प्यार मुझे मिलेगा पूरा भरोसा है।
0 Comments