आजमगढ़: गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली के आरोप में दो बाबुओं का लाइसेंस निलंबित...


आजमगढ़। चीनी मिल सठियांव के गन्ना क्रय केंद्र शमशाबाद पर जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल के निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलीं। बाबू के स्थान पर दूसरा व्यक्ति तौल करते पाया गया। वहीं जिला गन्ना अधिकारी ने घटतौली पकड़ ली। उन्होंने बाबू रविकांत मिश्रा व सच्चिदानंद मिश्रा का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने बताया कि वह बूढ़नपुर तहसील के शमशाबाद क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान बाबू रविकांत मिश्रा के स्थान पर सच्चिदानंद मिश्रा तौल करते पाए गए। जिला गन्ना अधिकारी ने जांच की तो तौल कांटा भी अशुद्ध पाया गया। जिला गन्ना अधिकारी ने गहनता से जांच की और सुधार के लिए संबंधित को सख्त आदेश दिए। उन्होंने दोनों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से क्रय केंद्रों पर हड़कंप सरीखा माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments