आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के कब्जे से अंबेडकर पार्क व पोखरी की जमीन को प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर कब्जा मुक्त कर दिया है। उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानचंद गुप्ता की टीम ने कई वर्षों से कब्जे में रहने वाले सरकारी जमीन को मुक्त करा दिया है। राजस्व विभाग की टीम ने क्षतिपूर्ति के रूप में जुर्माना भी वसूला है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका मुबारकपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर शमीम अहमद पुत्र बशीर अहमद ने अंबेडकर पार्क व पोखरी की जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाकर अपने विद्यालय मुबारकपुर पब्लिक स्कूल परिसर के अंदर ले लिया गया था। इसके अलावा अपने अस्पताल के बाउंड्री के अंदर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया गया था। इस अतिक्रमण के खिलाफ उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 67 (1) के अंतर्गत तहसीलदार सदर के न्यायालय में बेदखली का वाद योजित हुआ।
सदर तहसीलदार द्वारा 6 नवंबर 2023 को अतिक्रमण कर्ता के विरुद्ध बेदखली का आदेश पारित करते हुए 68 हजार का अर्थ दंड भी लगाया गया। बेदखली आदेश के विरुद्ध जिलाधिकारी के न्यायालय में अपील दाखिल हुई। दोनों पक्षों को सुनकर अपर जिलाधिकारी द्वारा अपील को बलहीन पाते हुए 28 फरवरी 24 को निरस्त कर दिया गया। गुरुवार को अतिक्रमण हटाकर ग्राम सभा की भूमि को मुक्त करा दी गई है। साथ ही अतिक्रमण कर्ता से क्षतिपूर्ति के रूप में 68 हजार की वसूली गई है।
0 Comments