डीएम ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा अच्छे अंक लाने के लिए दिए टिप्स...

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह व फाइलेरिया दिवस का हुआ आयोजन!


आजमगढ़। जाफरपुर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में शनिवार को 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह व फाइलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आई.एन. तिवारी, चेयरपर्सन मोहतरमा तरन्नुम खानम, मैनेजर नवाज़ अहमद खान, सह-प्रबंधक आज़ाद अहमद खान और प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत कक्षा 9 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुई। इसके उपरान्त अन्य कार्यक्रम जैसे ’शुभ दिन आयो रे’ (डांस), ’फाइलेरिया डे’ पर एक ड्रामा, ’कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ (गीत), ’स्कूल लाइफ जर्नी (कक्षा 12 के विद्याथियों की प्रस्तुति), ’हम नहीं सुधरेंगे’ (डांस), ’यारा तेरी यारी’ (डांस) एवं ’बन्दिया रे बन्दिया’ (गीत) प्रमुख रूप से सराहनीय रहे। मुख्य अतिथि विशाल भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को आने वाली परीक्षाओं के सन्दर्भ में अनेक सुझाव एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई, तथा वेक्टर जनित रोगों के कारण, बचाव एवं रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला गया। संस्थापक जनाब अयाज़ अहमद खान साहब ने कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएँ दी गई तथा उनसे उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की गई। सह प्रबंधक जनाब डा० आजाद अहमद खान साहब द्वारा वेलकम स्पीच दी गई। अन्त में प्रधानाचार्या ने आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद दिया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments