राम मंदिर के उद्घाटन व ज्ञानवापी का द्वार खुलने के बाद बजट सत्र में दिखेगा योगी का आत्मविश्वास!



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। श्रीरामजन्मभूमि स्थान पर विराजमान भगवान रामलला के मंदिर में 500 वर्षों के बाद पुनः प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम और 31 वर्षों बाद वाराणसी में काशीविश्वनाथ मंदिर स्थित व्यास तहखाना में आरती हुई, प्रसाद बंटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हौशला बुलंद है। इसी बीच 2 फरवरी को यूपी विधानसभा का बजट सत्र आयोजित हो रहा है। इस सत्र के दौरान प्रदेश की योगी सरकार 2024-25 का बजट भी सदन में पेश करेगी। 2 फरवरी को यूपी विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की संस्तुति के बाद विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

इस सत्र में भी विपक्षी दल जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की हर कोशिश करेंगे। सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, कांग्रेस समेत अन्य दल कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों समेत कई मुद्दे उठा सकती है। इस सत्र में खासकर 69000 शिक्षक भर्ती में 6800 भर्ती में नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का मुद्दा भी इन दिनों गरमाया हुआ है। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास से लेकर अन्य मंत्रियों के आवास पर लगातार प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर गुहार लगा रहे हैं।

2024 लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में आयोजित हो रहे विधानसभा सत्र में विपक्षी दल ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर जहां राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में हैं तो वहीं योगी सरकार अपने बजट में जनता के लिए कई लोक लुभावन प्रावधान कर सकती है।सत्तारूढ़ सदस्यों द्वारा अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया जा सकता है। सरकार साल 2024-25 का बजट 5 या 6 फरवरी को पेश कर सकती है। यह बजट यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। इस साल का पहला सत्र दोनों सदनों में दो फरवरी से शुरू होगा। इस दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसभा मंडप में दोनों सदनों को एकसाथ संबोधित करेंगी। फिलहाल बजट की तारीख और अन्य कार्यक्रम कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय होंगे।

Post a Comment

0 Comments