स्कूटी सवार सहायक अध्यापिका को टैंकर ने रौंदा...राहगीरों ने पीछा कर टैंकर को पकड़ा!


मथुरा। मथुरा जिले के थाना हाईवे क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात सहायक अध्यापिका की मौत हो गई। अध्यापिका स्कूटी से स्कूल जा रहीं थीं। थाना हाईवे के राधापुरम स्टेट की रहने वालीं 40 वर्षीय यशोदा सिंह पत्नी सुनील कुमार छाता तहसील के मझौई प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका थीं। मंगलवार सुबह 8ः30 बजे अपने घर से स्कूल जाने के लिए स्कूटी से निकली थीं। अलवर पुल के पास तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। अध्यापिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने पीछा करते हुए टैंकर को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल लेकर गई। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यशोदा के पति सुनील कुमार नेवी से रिटायर्ड हैं। परिवार में दो बेटी, एक मासूम बेटा है। इंस्पेक्टर थाना हाईवे उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments