कोर्ट में बयान दर्ज कराने आई पीड़िता का अपहरण...दो वर्ष पहले किडनैप कर किया था दुष्कर्म!


मुजफ्फरनगर।
जनपद में पॉक्सो कोर्ट में बयान दर्ज कराने आई दुष्कर्म पीड़िता का कोर्ट परिसर से अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने आरोपी युवक व उसके साथी पर बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस किशोरी की तलाश में दबिश दे रही है।
तीस मई वर्ष 2022 को मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क निवासी आनंद प्रकाश एक किशोरी का अपहरण कर ले गया था। पुलिस के बरामद करने पर पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज कर मीरापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी थी।
पीड़िता अपनी मां के साथ कोर्ट में बयान दर्ज कराने आई थी। इस दौरान पीड़िता कोर्ट के बाहर बैठी थी और उसकी मां कोर्ट में बयान दर्ज कराने गई थी। आरोप है कि आरोपी युवक अपने एक साथी के साथ आकर पीडिता को अपहरण कर ले गया। काफी तलाशने पर भी पीड़िता नहीं मिली तो परिजनों ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रतापत ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments