चार घंटे तक होते रहे धमाके...200 मीटर तक बिखरी मिलीं लाश!


कौशांबी। जिले के मंझनपुर के भरवारी कस्बे के खल्लाबाद मोहल्ले में रविवार सुबह पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से मालिक समेत सात लोगों की मौत हो गई। जबकि, आठ मजदूर झुलस गए। एक गिरकर चोटिल हो गया। झुलसे सात लोगों को प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) और एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना भयावह था कि मजदूरों के शव 200 मीटर दूर जा गिरे। पुलिस के मुताबिक, जनरेटर से निकली चिंगारी आग की वजह हो सकती है। मौके पर पहुंचे एडीजी जोन भानु भाष्कर ने मामले की विस्तृत जांच के लिए एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के साथ ही भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इसके लिए कौशांबी फतेहपुर और प्रयागराज की पांच दमकल को पांच घंटे तक जूझना पड़ा।

उधर, घटनास्थल पर पहुंचे मजदूरों के परिजन अपनों को बचाने के लिए फैक्टरी तक जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान झड़प हुई और पुलिस को लाठी फटकार कर खदेड़ना भी पड़ा। गंभीर रूप से झुलसे फैक्टरी मालिक समेत 15 मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मालिक समेत सात को मृत घोषित कर दिया और एक को भर्ती कर लिया। गंभीर हाल में सात को प्रयागराज के एसआरएन भेज दिया गया, जहां छह की हालत बेहद गंभीर बनी हु्ई है। ऐन घटना के वक्त फैक्टरी के बाहर निकला एक मजदूर भी घायल हो गया। इस दौरान फैक्टरी के पास घास काट रही महिला भी घायल हो गई। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मौके पर पहुंचे एडीजी जोन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। आईजी प्रेम कुमार गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई लोगों के चीथड़े उड़ गए। आसपास के खेतों में उनके शरीर के अंग बिखरे मिले। चार घंटे तक रुक-रुक धमाका होता रहा। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फैक्टरी के अंदर काम करने वाले मजदूरों के शरीर के अंग 200 मीटर दूर स्थित खेतों में बिखरे पड़े मिले। भरवारी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि विस्फोट के बाद ऐसा लगा कि मानो भूकंप आ गया हो। घर की दीवारें व कमरों में रखा सामान तक हिलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आंखों के सामने ही मजदूर 15 फुट तक उछलकर फैक्टरी से बाहर गिरते रहे।

भरवारी के असदुल्ला रोही निवासी पटाखा फैक्टरी मालिक शाहिद अली के पिता शराफत अली के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और विस्फोटक अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। हादसे में जान गंवाने वाले अंबहा निवासी अशोक पटेल के बेटे विनोद पटेल ने इसकी तहरीर दी है। इस संबंध में एडीजी जोन प्रयागराज ने बताया कि फिलहाल यह बात सामने आई है कि बारूद में विस्फोट होने के बाद फैक्टरी में आग लगी। सात लोगों की मौत हुई है। विस्तृत जांच के लिए एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। इसमें एडीएम और मुख्य अग्निशमन अधिकारी को भी शामिल किया गया है।

Post a Comment

0 Comments