आगरा। आगरा के जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी और बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान के बीच विकास कार्यों की बैठक के दौरान विवाद हुआ। बताया तो ये तक जा रहा है कि जिलाधिकारी ने बीडीओ को पेपरवेट फेंककर मारा तो बीडीओ ने जूता मार दिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बीडीओ फरार हैं तो वहीं उनकी पत्नी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान की पत्नी दीपिका सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को भेजी शिकायत में कहा है कि डीएम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज के लिए पुलिस आयुक्त आगरा को चिट्ठी भेजी है। लेकिन जिले का मामला होने के कारण पुलिस से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। जब तक कि जिलाधिकारी का आगरा के बाहर स्थानांतरण नहीं कर दिया जाए। निष्पक्ष जांच और मामले में सत्यता उजागर होना संभव नहीं।
दीपिका सिंह ने लिखा है कि पूरा परिवार दहशत में है। डीएम की कार्यशैली अत्यन्त आपत्तिजनक एवं दुर्भावनापूर्ण है। वह अपने पद का दुरुपयोग किसी हद तक कर सकते हैं। बीडीओ की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि डीएम उनके पति से धन की मांग करते हैं। जिलाधिकारी के खिलाफ प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम विकास, पंचायत राज आदि संगठनों ने आंदोलन के लिए आवाज उठाई है। वह 12 फरवरी को कलेक्ट्रेट में विरोध दर्ज कराएंगे।
0 Comments