पुण्यतिथि पर याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर सिविल लाइन स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक सदस्य और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि प्रतिवर्ष की भांति सभी बूथो पर मनाई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा बताए गए अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए जन कल्याण के कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है गरीबों के कल्याण के लिए आने को योजनाएं चलाई जा रही और और उनका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचा जा रहा है। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, लोकसभा प्रभारी सुनील गुप्ता, नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा, माला द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू अवनीश मिश्र, आनंद सिंह, प्रवीण सिंह, डा मनीष त्रिपाठी, डॉ श्याम नारायण सिंह, राकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, राजन उपाध्याय, धर्मवीर चौहान, धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश चौरसिया, नीरज सिंह, मयंक श्रीवास्तव, पंकज सिंह, मोनू विश्वकर्मा, योगेंद्र यादव, अरविंद कुमार, मुंशी निषाद, अखिलेश चौधरी, दीपक मौर्य, विनायक सरदार, दीपक राय, हेमेंद्र सिंह, अमन गर्ग, राजेश साहनी मौजूद रहे ।
0 Comments