आजमगढ़। एक प्रश्न के जवाब में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बिना नाम लिए कहा कि सदर सांसद को राजनैतिक ज्ञान नहीं इसलिए वह अनाप-शनाप बयान जारी करते है। उनके विषय में बोलना जरूरी है। समाजवार्दी पार्टी ने उनको गाने के लिए यशभारती दिया था राजनीति के लिए नही। दरअसल, जिला पंचायत भवन स्थित नेहरू हाल में शनिवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नवनियुक्ति जिलाध्यक्ष दुर्गेश यादव के स्वागत में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि समाजवार्दी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश यादव को युवजन सभा का जिलाध्यक्ष बना कर जिले में नौजवानों की बागडोर सौंपी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह युवाओं की आवाज को बुलंद समाजवादी आंदोलनों को बढ़ाने का काम करें। सपा हमेशा नौजवानों पर भरोसा रखती है। तमाम ऐसे छात्रनेता है जिसे पार्टी ने एमएलए और एमपी बनाया है और आगे बढ़ने का अवसर दिया। लेकिन भाजपा सरकार ने छात्र नेताओं की नर्सरी कहे जाने वाले छात्रसंघ को ही समाप्त कर दिया है आज भाजपा सरकार दमन, हत्या, शोषण, धर्म, पाखंड की राजनीति कर नौजवानों को भटका रही है। जबकि समाजवार्दी पार्टी ने युवाओं को एकजुट कर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि आज किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहा है कि भाजपा सरकार अपने वादों को पूरी तरह से भूल चुकी है। मोदी सरकार ने 2014 में स्वामीनाथ रिपोर्ट लागू करने वादा किया था। दो साल पहले जब किसानों ने आंदोलन किया था जब भी लागू करने का वादा किया था। लेकिन आज तक लागू नहीं किया। दूसरी तरफ खेती में काम आने वाले उपकरण, उर्वरक, बीज, बिजली, डीजल कोमंहगा कर दिया है और जब किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे है तो उन पर आंसू गैस और गोली चलाई जा रही है। युवजन सभा के नवनियुक्ति जिलाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने र्शीष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौपी उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। आगामी लोकसभा चुनाव में सपा का प्रदर्शन बेहतर हो उसके लिए युवाओं को जोड़ने का काम तेजी से होगा।
0 Comments