मीरजापुर। पीडीए का नारा देने वाली सपा को राज्यसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है। अब इस का प्रभाव लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में मिर्जापुर की लोकसभा सीट भी चर्चा का विशेष बना हुआ। दरअसल, महिमा मिश्रा समाजवादी पार्टी की संघर्षशील महिला नेत्री हैं जो वर्तमान समय में मिर्जापुर लोकसभा से दावेदारी प्रस्तुत कर रही है। महिमा मिश्रा एक साधारण ब्राम्हण परिवार की बहू है। समाजसेवा के बल पर जिले में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। जनहित कार्यों के चलते ही जनता के बीच उनका बोलबाला है। बाढ़ की आपदा में सेवा कार्य हो या फिर कोरोना काल में लोगों के बीच जाकर जन सहयोग करना उनकी विशेष पहचान रही है। हालांकि इनका कोई राजनीति बैग्राउंड नही है फिर भी जरुरतमंदों में राशन वितरण, भोजन बनाकर राहगीरों में वितरण कराने का कार्य किया। इनके द्वारा संगठन के प्रचार प्रसार एवं किसी भी चुनावी रैलियों में सम्मलित होना, समय-समय पर राष्ट्रीय महापुरुषों को सदैव याद करते रहना जैसी गतिविधियों से सक्रिय रह कर अनूठी छाप छोड़ी है। राजनैतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय मिर्जापुर की सांसद अपना दल की अनुप्रिया पटेल है जो अब तीसरी बार चुनाव लड़ने की तैयारी करेंगी। वर्तमान सांसद से कड़ी टक्कर लेकर उसकी विजय यात्रा को रोकने का काम केवल कर्मठ और समाजसेवी उम्मीदवार ही कर सकता है। बहरहाल आज तक इस सीट पर कोई भी तीसरी बार चुनाव नही जीत पाया है। ऐसे में नजाकत भांपकर सपा सुप्रीमो को ब्राह्मण की बेटी पर जरूर दांव लगाना चाहिए।
0 Comments