वाराणसी। जिले में शुक्रवार को एक हैरान करने वाली घटना हुई है। कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डन के ए ब्लॉक की बिल्डिंग के 11वीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने जान दे दी। घटना लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर आनन-फानन पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि युवक का आज ही था जन्मदिन था। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे चौकी प्रभारी कचहरी सौरभ पांडेय ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृत युवक की पहचान फ्लैट नंबर 501 ब्लॉक A वरुणा गार्डन निवासी श्रीगणेश उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर उपाध्याय स्थाई निवासी प्लॉट नंबर 3 गुरुधाम कॉलोनी थाना भेलूपुर वाराणसी के इकलौते पुत्र रणवीर उपाध्याय (19) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार अज्ञात परिस्थितियों में युवक ने वरुणा गार्डन ए ब्लॉक की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल पर कैंट थाना प्रभारी अजय राज वर्मा के अलावा फील्ड यूनिट भी मौजूद रहे।
0 Comments