मायके से वीडियो कॉल पर देखती रही...और पति फंदे से झूल गया!



कानपुर। कानपुर में काकादेव में पत्नी के मायके से न आने से खफा युवक ने उसे वीडियो कॉल कर फंदा लगाकर जान दे दी। पिता ने बेटे को फंदे पर लटकता देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चंदेल चौराहे के पास रहने वाले रामस्वरूप राजपूत का बेटा दीपू (30) बैटरी की दुकान में काम करता था।

राम स्वरूप ने बताया कि उसने बिहार की रूबी से प्रेम विवाह किया था। तीन माह पहले उसकी पत्नी अपने मायके चली गई। इसके बाद से नहीं लौटी। बेटा जब भी उसे कॉल कर बुलाता तो वह इनकार कर देती। मंगलवार रात एक बार फिर दीपू ने रूबी को कॉल कर वापस न आने पर खुदकुशी कर लेने की बात कही। फिर भी रूबी लौटने के लिए राजी नहीं हुई। इससे क्षुब्ध होकर दीपू ने गले में फंदा लगाते हुए रूबी को वीडियो कॉल किया और जान दे दी। मृतक की मां गोमती का रो-रोकर बुरा हाल रहा। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। काकादेव इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments