आजमगढ़:एक हजार वापसी के चक्कर में सिपाही ने ऐसे गंवाए 1.98 लाख..


आजमगढ़। जिले में लाख कवायद के बाद भी साइबर अपराध पर लगाम नहीं लग रहा है। अब साइबर अपराध का शिकार एक सिपाही ही बन गया है। एक हजार वापस कराने के चक्कर में उसके खाते से करीब 1.98 लाख रुपये गायब हो गए हैं। पीड़ित सिपाही ने अब शहर कोतवाली में गुगल से मिले फोन पे कस्टमर केयर नंबर पर मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल पुलिस को दी तहरीर में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही लल्लन प्रसाद ने बताया कि 22 जनवरी को उसने एक हजार रुपये फोन पे से अपने घर भेजा था। पैसा घर पहुंचा नहीं और वापस भी नहीं आया। इस पर उसने 29 जनवरी को गुगल से फोन पे का कस्टमर केयर नंबर लिया। उसने उक्त नंबर पर फोन कर एक हजार रुपये वापस करने को कहा। इसके बाद उसके खाते से 29 जनवरी को 99010 रुपये व 30 जनवरी को 99010 रुपये गायब हो गए। एक हजार वापसी के चक्कर में सिपाही ने कुल 1.98 लाख रुपये गवां दिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments