आजमगढ़ः विकास यादव ने 2 घंटे में लगाया दो हजार सपाट...रिकार्ड तोड़ने वाले को दस हजार का इनाम!


फहदखान/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर में भुवर अखाड़ा ने दो घंटे में दो हजार सपाट पर 10 हजार इनाम रखा। भुवर अखाड़ा पर विकास यादव ने दो घंटे में दो हजार सपाट लगाई। दरअसल, विलुप्त हो रहे मल्लयुद्ध को एक बार फिर से जीवंत करने का प्रयास किया जा रहा आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर बाजार स्थित भुवर अखाड़ा जिसमें स्थानीय निवासी भुवर यादव द्वारा यह छोटा सा प्रयास है। जहां हर रोज कई पहलवान, पहलवानी करने के लिए पहुंचते हैं। अखाड़े में युवा अपने शरीर को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए व्यायाम करते हैं. उठक बैठक, वजन उठाना, रस्सी से पेड़ का चढ़ना, दो पहलवान आपस में जोर आजमाइश भी करते हैं. मल्ल विद्या के अनेक गुण सीखने के बाद पहलवानों से कुश्ती लड़ना शुरू हो जाता है। आज इस अखाड़े में पहलवान विकास यादव ने ओपन चौलेंज करते हुए 2 घंटे में 2000 सपाट मार कर चैलेंज किया, कि अगर कोई मेरे चौलेंज को स्वीकार करेगा, और मुझसे ज्यादा सपाट मारकर मेरे इस कीर्तिमान को तोड़ेगा उससे मैं अपनी हार स्वीकार करूंगा, वहीं भुवर अखाड़ा संचालित करने वाले पहलवान भुवर यादव ने कहा कि जिला स्तर पर नहीं बल्कि ऑल इंडिया स्तर पर जो पहलवान विकास यादव पहलवान के 2 हजार सपाट के कीर्तिमान को तोड़ेगा, उसे अखाड़ा की तरफ से 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि जीयनपुर बाजार स्थित पूर्व नगर अध्यक्ष के घर के सामने उनके भाई भुवर यादव ने अखाड़ा बनाया है, और उसमें रोजाना भुवर यादव और उनके कई पहलवान अखाड़े में रोजाना जोर आजमाइश करते हैं।

Post a Comment

0 Comments