आजमगढ़ः निजामाबाद एसओ सहित 10 पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार...8 वर्षो से फरार 25 हजार इनामी को ऐसे दबोचा!



आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जमानत पर रिहा 8 वर्षों से फरार 25 हजार रूपये के इनामिया आरोपी बबूल यादव को गिरफ्तार करने वाली टीम के निजामाबाद एसओ सहित 10 पुलिसकर्मियों को 25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। दरअसल, निजामाबाद थाने में पजीकृत मु0अ0सं0- 284/2013 धारा 363/366/376 भादवि से सम्बन्धित जमानत पर रिहा 8 वर्षों से फरार 25 हजार रूपये के इनामी आरोपी बबलू यादव पुत्र रामसकल यादव निवासी मोहनपुर को 7 जनवरी को पुलिस संयुक्त टीम (थाना निजामाबाद, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम) के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त के सम्बन्ध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस कार्यालय में पर्यवेक्षण अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये के नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस टीम में थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानन्द यादव, सब इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश शुक्ला स्वाट टीम प्रभारी आजमगढ़ मय टीम, सब इंस्पेक्टर सुधीर पाण्डेय थाना निजामाबाद, हेड कांस्टेबिल अवधेश यादव स्वाट टीम आजमगढ, दिनेश कुमार सर्विलास टीम आजमगढ़, चन्द्रमा मिश्रा सर्विलांस टीम आजमगढ़, कांस्टेबिल, अजय यादव निजामाबाद, कृष्णचन्द निजामाबाद, अजय जायसवाल निजामाबाद व संध्या सिंह निजामाबाद शामिल है।

Post a Comment

0 Comments