लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कस्बे में पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी एक महिला को खींचते दिख रहे हैं। महिला की गोद में बच्चा है। वह बिलख रहा है। पास में खड़े दो और बच्चे भी रो रहे हैं। वीडियो मोहम्मदी कस्बे के हनुमान द्वार चौराहे के पास का बताया गया है। बताते हैं कि कोतवाली के गांव हरिहरपुर निवासी महिला का गांव के ही लोगों से एक दिन पहले विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। बुधवार को शिकायत लेकर महिला कोतवाली पहुंची। बताया जा रहा है कि आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज महिला अपने बच्चों को लेकर हनुमान द्वार के पास सड़क पर बैठकर विरोध जताने लगी।
चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को सड़क से हटाने का प्रयास किया। जब महिला नहीं हटी तो उसे घसीटकर सड़क से हटाया। पुलिस की कार्रवाई से महिला के बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस मामले को लेकर अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
0 Comments