फहद खान/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के वासुपार निवासी आजमगढ़ के लाल सरफराज खान का भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में हुआ चयन आखिरकार सरफराज की मेहनत लाई रंग इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बीसीसीआई ने किया चयन। जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में तीन नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। इसमें आजमगढ़ के लाल एक सफरफाज खान भी हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 70 का औसत है। उन्हें लगातार रन बनाने का चयनकर्ताओं ने आखिरकार ईनाम दे दिया है। सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है। घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए रनों का अंबार लगाने का बाद भी सरफराज को टीम में जगह नहीं मिल रही थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए सरफराज भारतीय टीम में शामिल कर लिए गए हैं। हाल में ही इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उन्होंने 161 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। सरफराज के साथ वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं आजमगढ़ जनपद के क्रिकेट प्रेमियों में सरफराज खान के चयन की सूचना पर हर्ष है परिवार, गांव व जनपद सरफराज खान के भारतीय टेस्ट क्रिकेट में पहली बार चयन होने पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया।
सरफराज का रिकार्ड
26 साल के सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड है। 45 मैच की 66 पारियों में उन्होंने 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 301 रनों की रही है। साउथ अफ्रीका से पहले टीम इंडिया के इंट्रा स्क्वाड मैच में सरफराज ने शतकीय पारी खेली थी। वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं।
0 Comments