सस्ते सोने का झांसा देकर थमाते थे तांबा...सरगना मां-बहन समेत 13 गिरफ्तार



गोरखपुर। सस्ते दाम में सोने के नाम पर तांबा भिड़ोकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सिद्धार्थनगर के व्यापारी और उसके दोस्त को गोरखपुर में बुलाकर ठगा गया था। गिरोह के सरगना, उसकी बहन और मां समेत 13 आरोपियों को पुलिस ने रविवार को कौवाबाग अंडरपास के पास गिरफ्तार किया। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सिद्धार्थनगर के इटवा निवासी घनश्याम दाल के फुटकर कारोबारी हैं। एक दिन उनसे एक महिला मिली और बताया कि उसके पास पीली धातु के कुछ सामान हैं, काम का हो तो उसे खरीद लें। इसके बाद महिला ने रवि के जरिये घनश्याम को कुछ पीले दाने दिलाए।

घनश्याम ने अपने दोस्त स्वर्ण व्यापारी संजय उर्फ पप्पू को दाना दिया तो संजय ने असली सोना बताया। लालच में दोनों ने रवि से फिर संपर्क किया तो उसने 400 ग्राम सोना छह लाख रुपये में देने की बात कही। घनश्याम ने घर में शादी के लिए रखे तीन लाख रुपये दिए और तीन लाख संजय ने भी। दोनों ने रवि से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह मजदूरी करता है। सुबह नौ बजे से पहले मिलेगा या भोजनावकाश के समय एक से दो के बीच। 27 दिसंबर को घनश्याम और संजय रवि के बुलाने पर गोरखपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन के पास मंदिर में ले जाकर रवि और उसके साथियों ने रुपये का झोला ले लिया और कुछ दाना पकड़ाकर निकल गए। थोड़ी देर बाद घनश्याम और संजय को जालसाजी की जानकारी हुई। मुख्य आरोपी रवि आगरा का रहने वाला है, जबकि गिरोह का एक गुर्गा गुजरात का है। रविवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बलिया वाराणसी समेत कई जिलों में लोगों को ठग चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments