लखनऊ। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपनी जमीन पर तैयारियों को दुरस्त कर रही है। पार्टी ने राज्य में सभी 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बीजेपी अपने बनाई रणनीति पर पूरी तरह अमल कर रही है। हालांकि दिसंबर महीने के दौरान ही पार्टी राज्य में चुनाव की दृष्टि से कुछ बड़े नाम को कई जिम्मेदारी दे सकती है। सबसे ज्यादा चर्चा यूपी बीजेपी के नई प्रभारी को लेकर है, इसके लिए कई रेस में बताए जा रहे हैं। दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव में राज्य की हारी हुई 14 सीटों पर बीजेपी ने प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति पहले ही कर दी। अब पार्टी ने राज्य की हर लोकसभा सीट पर प्रभारी और संयोजक तय करने की तैयारी तेज कर दी है। माना जा रहा है कि दिसंबर महीने के दौरान ही राज्य में सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव संचालन समिति का एलान बीजेपी कर सकती है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्रों में भी चुनाव संचालन समितियां बनाई जाएंगी। बीजेपी के सूत्रों की मानें तो ये सभी नियुक्तियां इसी महीने के अंत तक होने की उम्मीद है। इसके लिए पार्टी ने हर लोकसभा क्षेत्रों से नाम मांगे हैं। लोकसभा क्षेत्रों में नियुक्ति होने के बाद पार्टी बूथ स्तर पर अपनी तैयारी को परखेगी। राज्य में पार्टी के नए प्रभारी के नाम का एलान भी दिसंबर महीने में ही होने की संभावना है। वर्तमान प्रभारी राधा मोहन सिंह का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उनकी नियुक्ति नवंबर 2020 में हुई थी और वो अब बीजेपी के राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। राधा मोहन सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते हुए ही यूपी बीजेपी के प्रभारी बनाए गए थे। लेकिन इस साल जून महीने के दौरान नई राष्ट्रीय टीम में उनका नाम नहीं था। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि यूपी में नए प्रभारी का एलान पार्टी करेगी। इस महीने पार्टी कई और राज्य के प्रभारी के अलावा सह-प्रभारी के नाम का एलान कर सकती है। बात दें कि विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी काम कर रही है।

0 Comments