...और जब बीजेपी सांसद को महिलाओं ने दौड़ायाः फिर जाने क्या हुआ!



लखनऊ। चुनाव नजदीक आते ही जनप्रतिनिधियों को लेकर मतदाताओं का विरोध शुरू हो जाता है। एक ऐसा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां भिड़ ने अपनी मांगों को लेकर सांसद महोदय को दौड़ा लिया। जनता का जवाब न देना पड़े इसलिए उन्होंने से वहां से चले जाना ही उचित समझा है। पूरा वाक्या उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से सामने आया है। कौशांबी में भारतीय जनता पार्टी सांसद विनोद सोनकर का विरोध देखने को मिला है। विनोद सोनकर यहां आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वे मंच से भाषण ही दे रहे थे तभी ग्रामीणों ने बीजेपी सांसद का विरोध शुरू कर दिया है। विनोद सोनकर ग्रामीणों के सवालों का जवाब देने बचते नजर आए। ग्रामीण रोजगार और आवास के पैसों की मांग पर सवाल कर रहे थे। ग्रामीणों ने सांसद विनोद सोनकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं हैं। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद का विरोध कर दिया। इस दौरान सांसद विनोद सोनकर का काफिला भी रोकने का प्रयास किया गया। बीजेपी सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं अब इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी की तरफ से एक्स अकाउंट एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर को महिलाओं ने दौड़ा लिया और जमकर बेइज्जती की, ये वही सांसद महोदय हैं जो संसद की एथिक्स कमेटी के चेयरमैन भी हैं और इन्हीं की संस्तुति पर सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता समाप्त हुई है। महिलाओं के प्रति इन सांसद महोदय की बेहद अश्लील और गलत सोच है तथा इन्हें बीजेपी की सत्ता का अहंकार है तथा ये जितने गलत काम हो सकते हैं वो सब करते हैं। बुलडोजर और एनकाउंटर तथा पुलिस और सत्ता का दुरुपयोग करने वाले बीजेपी यह जान लें कि ये ऐसा हथियार है जो आज किसी के हाथ और कल किसी के हाथ होगा ,जनता जब उतारेगी तो घमंड ,धन और बल सब कुछ एक झटके में उतार देगी और आज जो हुआ है वो सिर्फ एक झांकी है।

Post a Comment

0 Comments