लखनऊ। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने दो राज्यों के लिए खास घोषणाओं को लेकर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि तेलंगाना में हम कभी नहीं जीतते थे, लेकिन इस बार जीत गए. बीजेपी ने झूठ बोलकर वोट लिए हैं और ये बातें जल्द ही सामने आ जाएंगी और आने वाले समय में जनता समझ जाएगी। पूरे देश के लिए आप क्या घोषणा करते हैं। इसमें से आप केवल दो राज्यों को अलग से कुछ देंगे, ये सिर्फ लोगों को धोखा देने का एक प्रयास है। बता दें कि, रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के नतीजे जारी किए गए थे। जिनमें तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली जबकि बाकी तीनों राज्यों में बीजेपी ने जीत का परचम लहाराया है। वहीं मिजोरम के नतीजे सोमवार को जारी किए गए। जिसमें जेडपीएम ने जीत हासिल की है। अजय राय ने इन नतीजों के बाद कहा था कि चुनाव नतीजों से साफ हो गया है कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, जो बीजेपी को हराने में सक्षम है और क्षेत्रीय दलों (सपा) के बारे में उनकी बीजेपी की ‘बी टीम’ वाली टिप्पणी सच साबित हुई है। अब कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेगी।

0 Comments