पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी के साथ धोखाधड़ी...पोर्ट शू कपंनी के व्यापार में इन्वेस्ट कराकर लाखों हड़पे।



आगरा। जिले में पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी और इंटरनेशनल कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। स्पोर्ट शू कपंनी के व्यापार में 20 प्रतिशत सुनिश्चित फायदे की शर्त पर 57 लाख 80 हजार रुपये इन्वेस्ट कराया गया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख और उनके पुत्र ध्रुव पारिख पर धोखाधड़ी का आरोप है। पीड़ित ने हरीपर्वत थाने में तहरीर दी। बताया कि आरोपियों ने अब तक केवल 24.5 लाख रुपये लौटाए हैं। शेष पैसों के लिए चेक दिया था। जो कि बाउंस हो गए हैं। अभी 33 लाख 30 हजार रुपये बताया हैं। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments