केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार हूं, 5 लाख में लगवा दूंगा सरकारी नौकरी'... और फिर!



लखनऊ। प्रदेश के आगरा से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने हरी पर्वत थाने में शिकायत की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, नगला परसौती सदर के रहने फौरन सिंह कुशवाह ने पुलिस को बताया कि, समाज का होने के चलते उसका परिचय मोतिया की बगीची लंगड़े की चौकी निवासी विनोद कुशवाह से हुआ था। विनोद ने खुद को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार और करीबी बताया। पीडब्लूडी के बड़े अधिकारियों में तक अपनी पहुंच बताते हुए उनके पुत्र की नौकरी लगवाने की बात कहकर साढ़े पांच लाख रुपये मांगे। सरकारी नौकरी के लालच में आकर युवक ने उसे सवा पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी ने खुद को डिप्टी सीएम का रिश्तेदार बताते हुए उल्टा फंसाने की धमकी देने लगा।

पीड़ित के अनुसार सितंबर 2022 में उन्होंने विनोद कुशवाह को किस्त में सवा पांच लाख रुपये दिए। रकम लेने के बाद आरोपित एक वर्ष तक नौकरी दिलाने के नाम टालमटोल करता रहा। उन्होंने अपनी रकम लौटाने की कहा तो मना कर दिया। आरोपित धमकी देने लगा। फौरन सिंह ने आरोपित द्वारा रुपये लेने का वीडियो और धमकी देने के आडियो के साक्ष्य के साथ अधिकारियों के यहां शिकायत की थी। जांच अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि, पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने आरोपित विनोद कुशवाह द्वारा रुपये लेने के वीडियो समेत अन्य साक्ष्य दिए हैं। आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments