आजमगढ़ में आज इन क्षेत्रों में 5 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति!



आजमगढ। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के विद्युत प्रेषण उपखंड तृतीय के उपखंड अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विद्युत प्रेषण खंड के अधीन 132/33 केवी विद्युत प्रेषण उपकेन्द्र लालंगज पर 26 नवम्बर को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक होने वाले ट्रान्सफर बस-वे स्ट्रिगिंग का कार्य के कारण 33 केवी ठेकमा, मुफ्तीगंज, गोसाई की बाजार, देवगांव, तरवां, 10 एमयूए प्रथम, 10 एमयूए द्वितीय, लालगंज तहसील, जिरिकपुर व 132 केवी लालगंज ढोभी टीएसएस लाइन व पोषकों की विद्युत आपूर्ति पूर्णतया प्रभावित रहेगी। इसी क्रम में विद्युत प्रेषण उपखंड प्रथम के उपखंड अधिकारी ने बताया कि 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र सिधारी पर 33 के0वी0 मेन बसबार जम्परिंग कार्य रविवार को प्रातः 9 बजे से 13.00 बजे तक होना सुनिश्चित है। जिसके कारण उक्त उपकेन्द्र से पोषित 33 के०वी० सिविल कोर्ट, मोहम्मदपुर, जहानागंज, सोफीपुर एवं चण्डेश्वर की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

Post a Comment

0 Comments