Snp web news; बाढ़ से पीड़ित किसानों की सच्ची कहानी है फ़िल्म "कटान"...जल्द रिलीज होगा ट्रेलर!



लखनऊ। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से सजी एक विशेष सब्जेक्ट पर बनी फिल्म कटान का आज फर्स्ट लुक आउट किया गया। जिसका ट्रेलर बहुत जल्द वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज होगा। बात फ़िल्म की कहानी की करे तो तो फ़िल्म देश के किसानों को रिलेट करती है जिसमे किसानों की जिंदगी बहुत करीब से दिखेगी यानी उनकी असल जिंदगी क्या होती है उन्हें किन किन परेशानियों से अपने ही हक के लिए लड़ना पड़ता है और कितना मजबूर होना पड़ जाता है अपने ही हक के लिए यही सब देखने को मिलेगा। वहीं फ़िल्म के निर्देशक धीरू यादव से मिली जानकारी के अनुसार ये फ़िल्म पूर्णरूप से सामाजिक फ़िल्म है। अपनी फिल्म के माध्यम से देश के अन्नदाता किसानों की जिंदगी से जुड़ी चीजों को दिखाने की कोशिश की उम्मीद है आप सभी दर्शको मेरा ये प्रयास पसंद आयेगा। फ़िल्म की मेकिंग की बात करे तो फ़िल्म भव्य पैमाने के साथ देश की विभिन्न बेहतरीन लोकेशन में शूट हुई है जिसमे सिंक साउंड और एलेक्सा कैमरे के साथ बड़े बड़े इक़व्पमेंट से शूट किया गया है। फ़िल्म में जितने भी कलाकार है सभी ने बहुत ही लाजवाब अभिनय किया है और सबसे अहम बात ये है कि इसमें जितने भी कैरेक्टर है सभी बहुत इम्पोर्टेन्ट है। फ़िल्म का निर्माण ABCD फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट और डिवाइन फिल्म्स, एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता धीरू यादव व ज्योति पांडेय है और सह निर्माता हरेराम व सहयोगी निर्माता अतुल पांडेय है। लेखक निर्देशक धीरू यादव है। पटकथा, संवाद धर्मेंद्र सिंह ने लिखे हैं। जबकि फिल्म का छायांकन  समीर सैय्यद ने किया है। गीत संतोष पूरी, धर्मेंद्र सिंह ने लिखे है। जिसे खूबसूरत संगीत से संतोष पुरी रूपेश वर्मा व धीरू यादव ने सजाया है। फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव (ऐडिफ्लोर) है। मुख्य भूमिका में संजय पाण्डेय, चांदनी सिंह, अभय राय कबीर चंद, अनिल रस्तोगी, विजय शुक्ला, संदीप यादव, मनमोहन तिवारी, अमरेंद्र शर्मा, सुशील सिंह, रचना सिंह, सहित अन्य कलाकार भी नजर आयेंगे।

Post a Comment

0 Comments