वीडियो कॉल पर MLC के सामने युवती करने लगी अश्लील हरकत...सेक्सटॉर्शन में फंसाने की थी साजिश!


लखनऊ। यूपी विधान परिषद के सदस्य दिनेश गोयल को सेक्सटॉर्शन में फंसाने की कोशिश का मामला सामने आया है। उन्होंने गाजियाबाद के थाना कवि नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। एमएलसी दिनेश गोयल ने शिकायत में बताया कि अंजान नंबर से मोबाइल पर वीडियो कॉल आई। उस समय मैं पत्नी के साथ बैठा था। कॉल ऑन करने पर लड़की अश्लील हरकत करते दिखाई दी। मैं समझ नहीं पाया कि मामला क्या है। इसलिए मैंने तुरंत फोन बंद कर दिया। दूसरे दिन 11 सितंबर को दोबारा दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने ऋषिपाल शुक्ला नाम बताया। उसने खुद को द्वारिका सेक्टर 16 साइबर थाने में तैनात बताया। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि आपके खिलाफ लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत की है।

छेड़छाड़ की बात सुनकर एमएलसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। दिनेश गोयल ने फोन करने वाले शख्स के आरोप को झूठा बताते हुए थाना कवि नगर से शिकायत की। पुलिस ने एमएलसी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दिया है। साइबर सेल मामले की पड़ताल में जुट गई है। पता लगाया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से आया फोन असली है या ब्लैकमेल करने वाले गैंग के सदस्य की तरफ से कॉल किया गया था।

सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी करनेवाली गैंग रसूखदार लोगों को शिकार बनाती है। दिनेश गोयल का मामला राजनीति से जुड़ा होने के कारण हाईप्रोफाइल हो गया है। उन्होंने पुलिस को दोनों नंबरों का हवाला देते हुए शिकायत की है। बता दें कि साइबर अपराधी अश्लील कॉल के जरिए लोगों को फंसाकर ठगी का शिकार बनाते हैं। जुलाई के महीने में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को भी सेक्सटॉर्शन में फंसाने की कोशिश की गई थी।

Post a Comment

0 Comments