तलाक लेने के बावजूद अलग नहीं होंगे पति-पत्नी...एकसाथ एक घर में रहेंगे, वजह कर देगी हैरान!


लखनऊ। राजधानी में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति पत्नी ने शादी के छह साल बाद तलाक ले लिया, बावजूद इसके उन्होंने आगे एक साथ एक ही घर में रहने का फैसला लिया है. इस दंपत्ति ने छह साल पहले लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद की बंदिशों से तंग आकर दोनों ने तलाक लेने का फैसला ले लिया. कोर्ट ने उनके तलाक पर मुहर भी लगा दी, लेकिन जब वो कोर्ट का आदेश लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि उन्होंने भले ही तलाक ले लिया है लेकिन वो अब भी एक ही घर में रहेंगे। उन्होंने इसकी हैरान करने वाली वजह भी बताई है।

तलाक लेने वाले दंपत्ति में पति अर्धसैनिक बल में तैनात है और पत्नी लखनऊ के एक प्रतिष्ठित दफ्तर में काम करती है। दोनों ही बलिया के रहने वाले हैं। साल 2017 में इन दोनों ने लव मैरिज की थी, जिसके बाद वो लखनऊ आकर रहने लग गए, शादी के बाद दोनों में किसी न किसी बात को लेकर तनाव रहने लगा। पत्नी को शादी के बाद की बंदिशें पसंद नहीं थी और आजाद होकर रहना चाहती थी, जिसके बाद उसने पति से तलाक लेने का मन बनाया, पति भी पत्नी के दबाव में आकर उसे तलाक देने को राजी हो गया।

पिछले साल सितंबर 2022 में इस दंपत्ति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी और करीब एक साल बाद 15 जुलाई को लखनऊ की फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक पर मुहर लगा दी. पति-पत्नी जब कोर्ट के फैसले की कॉपी लेने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वो तलाक लेने के बाद बेहद खुश हैं, लेकिन इसके बावजूद वो अलग नहीं होंगे, समाज को दिखाने के लिए वो एकसाथ एक घर में रहेंगे। अब हम एक छत के नीचे रहेंगे, लेकिन पति-पत्नी की तरह नहीं रहेंगे। दोनों ने आसपास के लोगों, रिश्तेदारों और समाज की बातों से बचने के लिए ये फैसला लिया है। वो दोनों नहीं चाहते कि उनके तलाक की भनक किसी को भी लगे।

इस बारे में वरिष्ठ वकील दिव्या मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अब तक अपने करियर में ऐसा कोई मामला नहीं देखा है। अक्सर जब पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आती है तो वो एक दूसरे का मुंह तक नहीं देखना चाहते, लेकिन इस दंपत्ति ने समाज की बातों से बचने के लिए तलाक के बावजूद एकसाथ रहने का फैसला लिया है।

Post a Comment

0 Comments