आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र के कटिया जमालपुर गांव में भूमि विवाद का निपटारा करने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस टीम वापस लौट आई फिर दोबारा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, महराजगंज थाना क्षेत्र के कटया जमालपुर गांव में सोमवार को भूमि विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस के साथ शरारती तत्वों ने मारपीट की। इस मामले में पांच नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
गांव निवासी उजागिर सिंह को प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु ग्राम समाज की ओर से भूमि का आवंटन किया गया है। इस पर मकान का निर्माण कराया जा रहा था। उधर, गांव के ही अखिलेश यादव बाउंड्री बनवाने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया । उजागिर की पत्नी रोली ने फोन से डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान जुटी भीड़ को हटाने के प्रयास में कुछ मनबढ़ लोग पुलिस से भिड़ गए।
कहासुनी के बाद वह मारपीट करने लगे। मौके की नजाकत भांप पुलिस वहां से किसी तरह निकल गई और थाने पर सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस बल ने अराजक तत्वों की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीआरबी दीवान की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पांच नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
0 Comments