ताड़ी पीने से बालक की मौत, तीन लोग गंभीर...पीने के थोड़ी देर शुरू हो गई उलटी!


मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के बसारतपुर गांव में मंगलवार की सुबह ताड़ी पीने से दो वर्षीय बालक सहित चार लोगों की हालात बिगड़ गई। परिजनों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बालक की मौत हो गई।

कोपागंज थाना क्षेत्र के बसारतपुर गांव के लखवा मौजा में मंगलवार की सुबह ताड़ के पेड़ से उतारने के बाद गांव के ही अशोक (38) पुत्र रामलाल, लालधर (47) पुत्र सिताराम तथा अशोक पुत्र गरीब ने ताड़ी पी। इसी दौरान गांव के ही अजीत का करीब दो वर्षीय पुत्र आरूष भी आ गया और ताड़ी पी गया। ताड़ी पीने के कुछ देर बाद तीनों की हालात बिगड़ने लगी, लगातार उल्टी होती देख तीनों को परिवार के सदस्य जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

यहां आरुष की मौत हो गई, जबकि दोनों ग्रामीणों की हालात अब भी गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में सीओ घोसी उमाशंकर उत्तम का कहना है कि मामला संज्ञान में है। ताड़ी पीने से एक ही व्यक्ति बीमार है, जहां तक बच्चे की मौत की बात है तो ताड़ी पीने से उसकी मौत नहीं हुई है। फिर भी मौत का कारण जानने के लिए बच्चे के शव का पीएम कराने के लिए भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments