टूट की कगार पर सपा-रालोद गठबंधन? नरेश उत्तम पटेल के बयान ने कर दिया सब-कुछ साफ



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैनपुरी जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने निशाना साधा है। नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने जन समस्याओं की चुनौती है। वे लगातार जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। अभी दो महीने पहले मैनपुरी का परिणाम आया, वहां समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव चुनी गई, तब भी वे वहां कई बार गए थे। राजनीति में सीएम को वहां कुछ नहीं मिलेगा।

वहीं सपा और आरएलडी के बीच चल रही तल्खी पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि निकाय का चुनाव स्थानीय चुनाव होता है। यह लोकल चुनाव होता है। इसमें पार्टी के ही कई प्रत्याशी लड़ जाते हैं लेकिन जो निकाय चुनाव हुए हैं, उनमें बीजेपी नगर पालिका परिषद और पंचायत में बुरी तरह हारी है। सिर्फ 20 फीसदी पद बीजेपी के लोगों को मिले हैं और 80 फीसदी इनके खिलाफ हैं। उसमें भी अधिकतर या तो सपा के जीते या सपा समर्थित हैं। सपा और आरएलडी में कोई खटपट नहीं है। सपा और आरएलडी का गठबंधन अटूट है, उसमें कोई समस्या नहीं है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के साथ बैठक को लेकर नरेश उत्तम ने कहा कि उनके साथ हम लोग बैठे थे कि किस तरह से अपना संगठन नीचे तक मजबूत करें और किस तरह से विधान परिषद का जो चुनाव है, उसे जीते, जो जन समस्याएं हैं, उन्हें किस तरह से पटल पर उठाएं। वह पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री हैं, हम सब पदाधिकारी हैं, मिलकर बात करते हैं, लगातार बात होती है। शिवपाल यादव समाजवादी हैं, हम सब मिलकर काम करते हैं, जल्द ही प्रदेश टीम की घोषणा होगी।

विधान परिषद चुनाव को लेकर नरेश उत्तम ने कहा कि यह चुनाव विधायकों का है और विधानसभा सदस्य इसमें गुप्त मतदान करते हैं, कोई दिखाता नहीं है। विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज से वोट डालते हैं। सपा ने जो प्रत्याशी उतारे हैं, उसमें एक दलित समाज से है और एक अति पिछड़े समाज से है, जो सामाजिक अन्याय हो रहा है, बीजेपी की ओर से आरक्षण पर डाका डाला जा रहा है, इन सब बातों को लेकर यह चुनाव लड़ रहे। इसमें बीजेपी के बहुत से विधायक हैं जो उनके कार्य से पीड़ित हैं। अब उन्हें जब वोट मांगने जाना पड़ता है पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोगों से तब उनको सुनना पड़ता है कि बीजेपी सामान्य वर्ग को अधिक देती है और पिछड़े-दलित को नहीं देती।

Post a Comment

0 Comments