संजीव सिंह ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो लोग दबाव की राजनीति कर रहे हैं और कानून की खामियों का दुरुपयोग कर चरित्र हनन कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए ताकि कोई भी कानून का 'उपकरण' के रूप में इस्तेमाल ना कर सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के साथ-साथ बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस रैली में 11 लाख लोगों को एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।
महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के कई नामी पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।बता दें कि यौन उत्पीड़न के आरोप में उनके खिलाफ दिल्ली में पहलवानों ने एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि अब पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
0 Comments