प्रयागराज। जिले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद भी उसके गुर्गों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं हो रहा है। अतीक के इलाके चकिया में गोली चलने की खबर सामने आई है। शनिवार (27 मई) को चकिया इलाके में गोली चलने का मामला सामने आया है, यहां पर एक चाट विक्रेता के पैर में मामूली चोट आई है। चाट का ठेला लगाने वाले ने कुछ दिनों पहले अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ शिकायत की थी।
चाट का ठेला लगाने वाले ने शिकायत करते हुए अतीक के गुर्गों पर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और मकान छोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया था। वहीं अब इस घटना को लेकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का मानना है कि पेशबंदी के विवाद में यह वारदात हुई है। बता दें कि भले ही माफिया अतीक अहमद की हत्या हो गई हो लेकिन उनके गुर्गों का आतंक कम नहीं हो रहा है। हाल ही में अतीक अहमद गैंग से जुड़े हुए दो सगे भाइयों के खिलाफ पुलिस ने जमीन हड़पने और रंगदारी के मामले में केस दर्ज किया था।
इसके अलावा माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर भी तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ 20 मई 2023 को अतरसुइया थाने में सईद अहमद नामक व्यक्ति ने रंगदारी का मामला दर्ज कराया था। बता दें कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस समय उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। अतीक के दो बेटे उमर और अली अलग-अलग जेलों में हैं, जबकि दो नाबालिग बेटे राजरूपपुर के बाल आश्रय गृह में बंद हैं।
0 Comments