व्हाट्सएप पर 'महाकाल ग्रुप' बनाकर गुंडई...मैसेज करते ही मारपीट के लिए आ जाते थे, 6 अरेस्ट!


गोरखपुर। ज़िले में सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म का यूज कर अपराध के नए ट्रेंड का खुलासा हुआ है। जिसमें वाट्सएप ग्रुप बनाकर लूटपाट और मारपीट करने वाले युवाओं के गैंग बनाया गया था। इस ग्रुप के खिलाफ दो पीड़ितों की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने ग्रुप ए‍डमिन समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें सभी कम उम्र के युवा हैं और उनकी उम्र 18 से 22 साल के बीच है। युवाओं द्वारा वाट्सएप पर बनाए गए ‘महाकाल’ ग्रुप के जरिए अपराध के नए ट्रेंड से पुलिस भी हैरान है।

गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज अवस्‍थी ने गुरुवार को पुलिस लाइन्‍स सभागार में घटना का खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि गुलरिहा थानाक्षेत्र में वाट्सएप ग्रुप ‘महाकाल’ के जरिए मारपीट और लूटपाट की शिकायत मिली थी। गुलरिहा थानाक्षेत्र के लोगों के माध्‍यम से ये सूचना प्राप्‍त हो रही थी कि ‘महाकाल’ नाम के वाट्सएप ग्रुप के सदस्‍यों द्वारा मारपीट और आपराधिक घटनाएं की जा रही हैं। इस संबंध में दो एफआईआर भी पंजीकृत हुई थी।

ग्राम खपड़हवा के वादी राममिलन ने पुलिस को मारपीट की सूचना दी थी। उन्‍होंने बताया था कि कुछ लड़के आए और उन्‍होंने खुद को महाकाल ग्रुप का बताया और मारपीट की। दूसरी तहरीर भरविलिया गांव के विजय गुप्‍ता ने दी, कि महाकाल ग्रुप के कुछ सदस्‍य आए थे और उनके साथ मारपीट कर रुपये छीनकर फरार हो गए।मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी गोरखपुर के नेतृत्‍व में चार टीमें बनाई गईं। जिसके बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से पांच ने इन दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्‍वीकार की है।

इन पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। एक अन्‍य सदस्‍य भी इस ग्रुप में है। उसे 151 के तहत जेल भेजा जा रहा है। इस समय इस तरह का कोई ग्रुप नहीं है. जो भी इस ग्रुप को चला रहे थे और इसके सदस्‍य रहे हैं, उन्‍होंने इस ग्रुप को डिलीट कर दिया है। भविष्‍य में भी इस तरह की चीजें पाई जाती हैं, तो उन पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ये सभी सामान्‍य युवा वर्ग के लोग हैं। जिनका विशेष आपराधिक इतिहास नहीं है। सामान्‍य तौर पर ये 18 साल से 21-22 साल के युवा है। ये करीब डेढ़ माह से ग्रुप चला रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 394, 427, 504, 506, 411 और आईपीसी की धारा 279, 323, 504, 506, 427, 452 के तहत दो मुकदमें गुलरिहा थाने में दर्ज कराए गए थे। इसमें शामिल ‘महाकाल’ ग्रुप का एडमिन गुलरिहा थानाक्षेत्र के असनहीया जैनपुर टोला के रहने वाले आलोक यादव उर्फ चंचल, राजेश कुमार यादव, डुमरी नंबर दो टोला मंदिर बाजार के रोशन यादव, सूरज यादव, पासी टोला डुमरी नंबर दो के मुनीब विश्‍वकर्मा और खुटहन खास टोला के रवि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 37 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। मारपीट और लूट की पहली वारदात को 20 मई को अंजाम दी गई। इसमें खपडहवा चौराहे पर महाकाल टीम ग्रुप के सदस्य रोशन यादव ने पीड़ित से छोटे से एक्सीडेंट की बात को लेकर कहासुनी होने के बाद ग्रुप के सदस्यों को बुलाया और मारपीट की। इसी तरह 21 मई को रात को भरवलिया गांव के पास पीड़ित के साथ राजेश यादव, आलोक यादव उर्फ चंचल और सूरज यादव के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद इन्होंने अपने दूसरे साथियों को बुला लिया औरमा 45 हजार रुपये छीन लिए।

Post a Comment

0 Comments