अब ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं!
बैंक शाखाओं में बेहतर ग्राहक सेवा, बैंक ग्राहक से जुड़ाव, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा, डिजिटल ऋण प्रणाली को बढ़ाना, बैंक के ऋण एवं जमाराशि में वृद्धि हेतु अपने सुझाव दिए साथ ही लक्ष्य की पूर्ति हेतु आ रही कठिनाईयों को सुलझाने हेतु भी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान अंचल प्रमुख गिरीश चंद्र जोशी ने अपने संबोधन में समस्त शाखाओं को अपना मार्गदर्शन देकर प्रेरित किया। क्षेत्र प्रमुख आजमगढ़ वी बी सहाय ने अपने क्षेत्र के प्रदर्शन पर प्रस्तुति दी। साथ ही आगामी वित्त वर्ष हेतु अपनी कार्य योजना भी साँझा की। इसी कड़ी में क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने भी जौनपुर क्षेत्र हेतु प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में बैंकिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कुछ शाखा प्रबंधकों को अधिकारीयों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय से सुश्री शिल्पी बिष्ट ने किया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु क्षेत्रीय कार्यालय से विकाश कुमार सिंह, मोहिंदर पाल सिंह, नरेन्द्र चौहान, रजत जैन, रोनित लाकरा, मनीष कुमार, आशीष चौहान, अवनीश कुमार, अमित सिंह एवं योगेश सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 Comments