आजमगढ़: भीषण गर्मी में कौन भोज्य पदार्थ है लाभदायक...

सबा कॉन्वेंट के बच्चों ने बनाए तरह-तरह के पकवान..


मोहम्मद शकीब अंसारी
मुबारकपुर। सबा कान्वेंट स्कूल मुबारकपुर में गर्मी की छुट्टियों से पहले शनिवार को स्कूल में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी कराई गयी जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए।

इस दौरान स्कूल के टीचर द्वारा बच्चों को यह बताया कि किस प्रकार से भोजन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं, और कौन-कौन सी चीजें हमें गर्मियों में खाने चाहिए जिससे हम स्वस्थ रह सकें।

इस एक्टिविटी का मुख्य उद्देश्य ये है कि बच्चों को भारत में पैदा होने वाली फसलों के बारे में जानकारी देना, और बच्चे यह जान पाएं कि किस राज्य में किस तरह के खाने पकाए और खाए जाते हैं। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर अफ़रोज़ अहमद ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने का प्रयास सबा कॉन्वेंट स्कूल के द्वारा समय-समय पर किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments