BJP के मेयरों की पीएम मोदी के मौजूदगी में लगेगी 'पाठशाला'...

विकास संबंधित इन योजनाओं पर होगी चर्चा!


लखनऊ।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी ने सभी 17 मेयर सीटों पर जीत दर्ज की। इसके बाद अब सभी मेयर को लखनऊ बुलाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो लखनऊ में मेयर की पाठशाला बीजेपी के ओर से आयोजित की जा सकती है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी बुलाए जाने की तैयारी है। इस बैठक में विकास संबंधित तमाम योजनाओं पर चर्चा हो सकती है।

सभी 17 नगर निगम में मेयर के शपथ ग्रहण के बाद लखनऊ में मेयर और पार्षद की एक बैठक बुलाने की तैयारी हो रही है। इस बैठक में सभी मेयर को नगर विकास विभाग प्रशिक्षण के जरिए उनके अधिकार बताए जाएंगे। साथ ही साथ शासन स्तर से विकास कार्य के लिए किन-किन योजनाओं में पैसा मिलता है इसकी भी जानकारी इस पाठशाला में मेयर को दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो लखनऊ में जल्द ही 17 नगर निगमों के मेयर की पाठशाला का आयोजन बीजेपी द्वारा किया जाएगा। इसमें पीएम मोदी को भी बुलाए जाने की तैयारी पार्टी द्वारा की जा रही है।

हालांकि नगर विकास विभाग को राज्य निर्वाचन आयोग से निर्वाचित सदस्यों के अधिकारिक सूची अभी तक नहीं मिली है। इस वजह से नवनिर्वाचित मेयर और अध्यक्षों के शपथ ग्रहण की अधिसूचना जारी नहीं हो पा रही है। हालांकि नगर विकास विभाग ने नगर निकायों के गठन की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन के भीतर अधिसूचना जारी हो जाएगी। लेकिन अभी पार्टी द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये शपथ ग्रहण में देरी होने पर लखनऊ में होने वाली बैठक पहले होगी या बाद में होगी। बता दें कि बीते 13 मई को यूपी निकाय चुनाव की नतीजे घोषित किए गए थे। नतीजे आने के बाद बीजेपी ने राज्य की सभी 17 मेयर सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Post a Comment

0 Comments