न्यूरो सर्जन डॉ अनूप की टीम ने किया क्रैनियोफ़्रेन्जियोमा का सफल ऑपरेशन
टरेसा के पेरेंट्स इस बीमारी के लिए कई देशो में बात कर चुके थे। इसी सिलसिले में उनकी बात डॉ मयंडी इन्नोसेंटी से हुई जो की उस समय लाइफ लाइन हॉस्पिटल 20 दिनों के विजिट पे थे। डॉ मयंडी लाइफ लाइन हॉस्पिटल जो की कई विदेशी मरीजों का सफल इलाज कर चूका है इसके विश्वस्तरीय कार्य और हाई टेक्निक सर्जरी करने की गुडवत्ता को देख कर उन्होने टरेसा के पेरेंट्स को ईलाज के लिए लाइफलाइन हॉस्पिटल आने को कहा. पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में टरेसा अपनी माता और आंटी के साथ लाइफ लाइन आजमगढ़ आये। यहाँ उसकी तमाम जांच हुई और 30 अप्रैल को टरेसा को ऑपरेशन के लिए सिफ्ट किया गया। यह ऑपरेशन न्यूरोसर्जरी की सबसे जटिलतम सर्जरी में से एक है।
टरेसा की सर्जरी नाक के रास्ते से जा के उसके दिमाग के ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकला गया। यह सर्जरी 8 घंटे तक चली और इस सर्जरी में डॉ अनूप, डॉ विनय प्रकाश , डॉ आकाश रामभाऊ, डॉ गायत्री और ओ टी स्टाफ शामिल रहे। टरेसा अब बिलकुल स्वस्थ है और अपने देश जाने की तैयारी में है. इस तरह से लगातार लाइफ लाइन अपने कार्य के जरिये आज़मगढ़ के साथ साथ अपने प्रदेश को विश्व में नई पहचान देने में अग्रसर हो रहा है।
0 Comments