जल्द हो सकता है नई टीम का ऐलान...
कुछ जिलाध्यक्षों को क्षेत्र की टीम में जगह मिल सकती है। वहीं प्रदेश टीम में शामिल होने से वंचित रहे कुछ नेताओं को भी उनके क्षेत्र की टीम में जिम्मेदारी दी जा सकती है। नगर निकाय चुनाव में जिन इलाकों में पार्टी कमजोर रही है उन इलाकों के कुछ नेताओं को भी क्षेत्र की टीम में जगह मिल सकती है।
सूत्रों के मुताबिक काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, अवध के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, कानपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल अपनी नई टीम को लेकर क्षेत्र से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों से बात की है। उधर, पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि नगर निकाय चुनाव के फीड बैक के आधार पर कुछ जिलाध्यक्षों को भी हटाया जाएगा। करीब 20 से अधिक संगठनात्मक जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे।
0 Comments