अधिक खून बहने से हालत गंभीर!
पड़ोसी के घर में दूसरे तल पर स्थित कमरे में गांव के एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। अत्यधिक रक्तश्राव से उसकी हालत गंभीर होने पर आरोपी फरार हो गया। रात में कुछ लोग ऊपर कमरे में गए तो किशोरी गंभीर हालत में मिली। सूचना पर किशोरी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।
इस बारे में एसओ जहानागंज संजय सिंह का कहना है कि मामला प्रेम-प्रपंच का है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments